लोन की मोरेटोरियम अवधि को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाई जाए: व्यापार महासंघ

0
1548

कोटा । कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने लोन की मोरेटोरियम अवधि को 31 अगस्त के बाद समाप्त करने एवं 1 सितंबर से नियमित ईएमआई जमा करवाने के निर्णय का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सारे कोचिंग संस्थान बंद हैं। इसके कारण कोटा के हजारों हॉस्टल, मैस, इससे संबंधित सभी व्यवसाय पर ताले लगे हुए हैं, जिन पर हजारों करोड़ रुपए का ऋण है।

अभी लोगों के पास खर्चा चलाने के भी पैसे नहीं हैं। फिर ऐसी विषम परिस्थितियों में कहां से किस्ते जमा करवाएंगे। महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से ट्वीट कर मांग की है कि मोरेटोरियम की अवधि को अविलंब 31 मार्च 2021 तक किया जाए।