लॉकडाउन/ कोटा व्यापार महासंघ की पहल पर गरीबों को बांटे 5000 भोजन के पैकेट

767

कोटा । कोटा व्यापार महासंघ की पहल पर शनिवार को 5000 खाने के पैकेट कोचिंग विद्यार्थियों एवं करीब 450 राशन के किट भी जरूरतमंदों को वितरित किए गए। जिसमें न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन की ओर से 1000 खाने के पैकेट नये कोटा क्षेत्र में कोचिंग छात्रो को एवं कोटा खल पशु आहार समिति की ओर से 1200 खाने के पैकेट कोटा के कई क्षेत्रो मे बांटे गए। नई धानमण्डी वाणिज्य सगंठन ने 500 खाने के पैकेट एवं 100 राशन के किट औद्योगिक सम्पदा फर्नीचर इंडस्ट्रियल एरिया मे बांटे गए।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक महेश्वरी ने बताया किमाणक भवन दुकानदार संघ की ओर से 500 खाने के पैकेट गुमानपुरा कोटडी ओद्योगिक सगठनो की ओर से 1500 खाने के पैकेट एव 250 राशन के किट ग्रामीण क्षेत्र मण्डाना, कसार, जगपुरा, भीमपुरा, केवल नगर में वितरित किये गये। कोटा कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन द्वारा 200 खाने के पैकेट और यू मार्केट व्यापार संघ केनाल रोड द्वारा 200 राशन के किट गुमानपुरा श्रीपुरा मे जरूरतमन्दो को वितरित किये गये।