लिवाली निकलने से रामगंजमंडी में धनिया 200 रुपये उछला

202

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार को धनिया की आवक 2800 बोरी की रही। लिवाली निकलने से धनिया के भाव 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल उछल गए। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार शुरुआत से ही 150 से 200 रुपये की तेजी के साथ खुले।

नीलामी के अंत में भाव 200 रुपये की तेजी के साथ बंद हुए। लेवाली आज भी बड़ी जबरदस्त रही। चालू क्वालिटी के बादामी व ईगल, मालो में बाजार ज्यादा तेज दिखे।अच्छे व साफ सुथरे मालो की अपेक्षा हल्के चालू मालों में लगातार बनी तेजी से भी बाजार अत्यधिक तेज दिखाई देने लगे हैं।

आल-ऑवर बाजार आज लगभग सभी मालों में क्वालिटी अनुसार 150 से 200 रुपये की तेजी के साथ लगातार मजबूती पर बंद हुए।धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 6800 से 7200 रुपये, धनिया ईगल 7300 से 7600 रुपये, धनिया स्कूटर 7700 से 8100 रुपये, धनिया रंगदार कोल्ड क्वालिटी 8200 से 9200 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 9500 से 11500 रुपये, धनिया पुराना ओल्ड 6500 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल।