रेलवे ने चलाईं होली स्पेशल ट्रेनें, पूरी सूची देखिए

    1684

    नई दिल्ली/कोटा। हर बार की तरह होली (20 और 21 मार्च) को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इसके तहत नॉर्थन रेलवे ने नई दिल्ली, वाराणसी, लखनऊ से नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों की मदद से दूसरे प्रदेश में आकर नौकरी या बिजनस कर रहे लोग होली पर अपने घर जा सकते हैं। इसके अलावा अगर होली पर कहीं घूमने का प्लान है तो उसमें भी मदद मिलेगी। देखिए रेलवे ने कौन-कौन सी स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं

    आनंद विहार/लखनऊ (होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन)
    आनंद विहार से ट्रेन नंबर 04414 हर मंगलवार और गुरुवार (12.03.2019 से 21.03.2019) को चलेगी। लखनऊ से 04413 ट्रेन हर बुधवार और शुक्रवार को 13.03.2019 से 22.03.2019 तक चलेगी। यह ट्रेन बीच में गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर रुकेंगी।

    आनंद विहार/माता वैष्णो देवी (होली स्पेशल एसी एक्सप्रेस ट्रेन)
    ट्रेन नंबर 04401 (11.03.2019 से 21.03.2019) हर सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार से चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 04402 हर मंगलवार और शुक्रवार 13.03.2019 से 22.03.2019 वैष्णो देवी से आनंद विहार के बीच चलेगी। ये ट्रेनें गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू और उधमपुर पर रुकेगी।

    मुंबई सेंट्रल/नई दिल्ली (एसी सुपर फास्ट)
    09005 नंबर ट्रेन 01.03.2019 से 22.03.2019 के बीच हर शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल और नई दिल्ली के बीच चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 09006 (02.03.2019 से 23.03.2019) नई दिल्ली से ट्रेन मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी। यह सिर्फ वडोदरा और कोटा पर ही रुकेगी।

    नांगल धाम/लखनऊ (होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन)
    नांगल धाम से ट्रेन नंबर 04502 हर सोमवार को (11.03.2019 से 18.03.2019) के बीच चलेगी। वहीं लखनऊ से ट्रेन नंबर 04501 (12.03.2019 से 19.03.2019) हर मंगलवार को वापस आएगी। रूप नगर, चंडीगढ़, अंबाला केंट, जगाधारी, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली इसके स्टॉप होंगे।

    बठिंडा/वाराणसी
    10.03.2019 से 24.03.2019 से हर रविवार को ट्रेन नंबर 04998 बठिंडा से वाराणसी आएगी। वहीं ट्रेन नंबर 04997 (11.03.2019 से 25.03.2019) हर सोमवार को वाराणसी से चलेगी। रामपुरा फूल, बामला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, लस्कर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और सुल्तानपुर में यह रुकेगी।

    माता वैष्णो दैवी/वाराणसी
    ट्रेन नंबर 04612 हर रविवार (10.03.2019 से 24.03.2019) के बीच माता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी के लिए चलेगी। 04622 ट्रेन नंबर हर मंगलवार और शुक्रवार को 12.03.2019 से 26.03.2019. चलेगी। उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर पर रुकेगी।