रुपए में रिकॉर्ड गिरावट, डॉलर का भाव 73.36 रु हुआ

934

नई दिल्ली। बुधवार को रुपए ने अब तक का सबसे निचला स्तर छू लिया। डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 73 के स्तर को पार कर गया। रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 73.24 के स्तर पर खुला। वहीं कारोबार के दौरान 45 टूटकर 73.36 के लो लेवल पर फिसल गया, जो रुपया का सबसे निचला स्तर है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटकर 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था।

इस साल करीब 14 फीसदी टूटा रुपया
इस साल रुपए में करीब 14 फीसदी तक कमजोरी आई है। क्रूड की कीमतें बढ़ने, ट्रेड वार, कैड बढ़ने की आशंका, डॉलर में मजबूती, घरेलू स्तर पर निर्यात घटने और राजनीतिक अस्थिरता जैसे फैक्टर्स की वजह से रुपए पर लगातार दबाव बना हुआ है।

75 डॉलर का स्तर छू सकता है रुपया
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट, रिसर्च (कमोडिटी एंड करंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि क्रूड की कीमतों में बढ़ोतरी से डॉलर कमजोर हुआ है। मंगलवार को क्रूड ने 85 डॉलर का स्तर पार किया और 85.32 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया जो 4 साल का हाई है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतें लगातार ऊंची बनी हुई हैं। जिससे आने वाले दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपए 75 डॉलर का स्तर छू सकता है।