राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज शाम को

932

जयपुर/अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी परीक्षा-2019 का परिणाम सोमवार को घोषित किया जाएगा। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सोमवार को बोर्ड कार्यालय में शाम 4 बजे परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे।

इस अवसर पर बोर्ड के प्रशासक और निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल भी उपस्थित रहेंगे। इस परीक्षा में कुल 10 लाख 88 हजार 241 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसके साथ ही प्रवेशिका और माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया जाएगा।

प्रवेशिका परीक्षा में 6,924 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 34,460 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। बोर्ड इस बार दसवीं का परिणाम पिछले साल के मुकाबले 8 दिन पहले जारी करेगा। पिछले साल 10वीं का परिणाम 11 जून को घोषित किया गया था।