राजस्थान की मंडियों में हड़ताल हुई खत्म, आज भी नहीं खुलेंगी मंडियां

981

जयपुर\ कोटा । भारत सरकार और राजस्थान सरकार की गलत नीतियों के विरोध में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर जारी पांच दिवसीय हड़ताल बुधवार को खत्म हो गई। एसटी -एससी एक्ट में संशोधन के विरोध में कोटा की भामाशाह मंडी समेत राज्य की सभी मंडियों में हड़ताल समाप्त होने के बाद भी गुरुवार को कारोबार बंद रहेगा। ज्ञातव्य है की सवर्णों के आह्वान पर राजस्थान बंद है।

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता ने बताया कि बुधवार को व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी से मुलाकात की। सैनी की ओर से आढ़तियों की आढ़त 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.25 प्रतिशत करने ,यूडी टैक्स खत्म करने और खरीद पर आढ़त की मांग को केन्द्र सरकार के सामने पुरजोर से उठाने के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने हड़ताल खत्म कर दी।

गुप्ता ने बताया कि पांच दिन बन्द के कारण राज्य के व्यापारियों का 8000 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ, राज्य सरकार को इससे 300 करोड़ रुपए के राजस्व प्रभावित होने की आशंका है और राज्य के व्यापारियों काे 160 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ हैं।