रुपए में मजबूती से सेंसेक्स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 11500 के पार

669

नई दिल्ली। रुपए में मजबूती और ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेतों से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कुछ मिनटों के कारोबार में बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी। लेकिन रियल्टी, फार्मा के साथ बैंकिंग शेयरों में खरीददारी से बाजार में रिकवरी आई। जिससे सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा चढ़ा जबकि निफ्टी 11500 के पार निकल गया।

वहीं दिग्गज शेयरों RIL, एचयूएल, आईटीसी, कोटक बैंक, कोल इंडिया में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला। सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर आईटी और मीडिया में कमजोरी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 0.36 फीसदी और निफ्टी 0.28 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। इससे पहले, सेंसेक्स 144 अंकों की मजबूती के साथ 38,162 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 37 अंक की बढ़त के साथ 11,514 के स्तर पर हुई।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में उछाल
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.60 फीसदी मजबूत हुआ है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.31 फीसदी का उछाल है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, कोल इंडिया, कोटक बैंक, सन फार्मा, बजाज ऑटो, एचयूएल, टाटा स्टील, इंफोसिस, विप्रो में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, वेदांता, ओएनजीसी, एसबीआई, अडानी पोर्ट्स में गिरावट है।

रियल्टी-मेटल में तेजी, आईटी-मीडिया गिरे
एनएसई पर 11 में से 9 इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.43 फीसदी व फार्मा इंडेक्स में 1.33 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स, बैंक निफ्टी, पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। हालांकि आईटी और मीडिया इंडेक्स में गिरावट है।

6 ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों के डूबे 3.31 लाख करोड़ रु
पिछले हफ्ते की तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार में दबाव है। सिर्फ 6 ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 878 अंक टूट गया है। जिससे बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 3.31 लाख करोड़ रुपए घट गया है। 28 अगस्त को बीएसई का मार्केट कैप 158 लाख करोड़ रुपए था, जो 5 सितंबर को घटकर 155 लाख करोड़ रुपए हो गया।

अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार, नैस्डैक 1.20% टूटा
बुधवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। फेसबुक और ट्विटर के एक्सक्यूटीव ने यूएस लॉमेकर के समक्ष अपनी कंपनी का बचाव किया। इससे कारोबार के दौरान टेक शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

जिससे डाओ जोंस 23 अंक गिरकर 25,975 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक इंडेक्स 96 अंक टूटकर 7,995 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 2889 के स्तर पर बंद हुआ।

रुपए में रिकवरी, 13 पैसा मजबूत होकर खुला
गुरुवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 71.62 के स्तर पर खुला। वहीं बुधवार को रुपया 18 पैसे टूटकर 71.75 के स्तर पर बंद हुआ। ऑयल इम्पोर्टर्स और बैंकों द्वारा डॉलर की अचानक खरीददारी बढ़ने से रुपया 40 पैसे टूट गया और यह 71.96 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक लुढ़क गया था।

एशियाई बाजार मिले-जुले
अमेरिकी बाजारों में कमजोरी से गुरुवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 52 अंक गिरकर 22,528 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 130 अंक की गिरावट के साथ 27,128 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एसजीएक्स निफ्टी 29 अंक की मजबूती के साथ 11,533 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार, नैस्डैक 1.20% टूटा
बुधवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। फेसबुक और ट्विटर के एक्सक्यूटीव ने यूएस लॉमेकर के समक्ष अपनी कंपनी का बचाव किया। इससे कारोबार के दौरान टेक शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

जिससे डाओ जोंस 23 अंक गिरकर 25,975 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक इंडेक्स 96 अंक टूटकर 7,995 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 2889 के स्तर पर बंद हुआ।

FII रहे बिकवाल, DII ने की खरीददारी
बुधवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) ने भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने खरीददारी की। एफआईआई ने 383.67 करोड़ रुपए बाजार से निकाले, जबकि डीआईआई ने 176.95 करोड़ रुपए निवेश किए।