रसोई गैस सिलेंडर 15.5 रुपए महंगा, अब चुकाने होंगे 590 रुपए

634

नई दिल्ली। सरकारी तेल और गैस विपणन कंपनियों ने महीने के पहले ही दिन आम आदमी को झटका दिया है। कंपनियों ने नॉन सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमतों में 15.5 रुपए प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) की बढ़ोतरी की है।

अब नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत राजधानी दिल्ली में बढ़कर 590 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई हैं। कोलकाता में यह 616.50 रुपए प्रति सिलेंडर और मुंबई में 562 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई हैं। चेन्नई में नॉन सब्सिडी वाला सिलेंडर 606.50 रुपए सिलेंडर हो गया है।

उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी का कारण एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) एक फीसदी सस्ता हो गया है। तेल कंपनियों की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राजधानी 596.62 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती हुई है।

इस कटौती के बाद अब यह एटीएफ 62,698.86 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई हैं। यह लगातार तीसरा महीना है जब एटीएफ की कीमतों में कटौती दर्ज की गई है। पिछले महीने एटीएफ की कीमतों में 5.8 फीसदी यानी 3806.44 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी।