मैपमाईइंडिया के आईपीओ को दो दिन में 6.16 गुना सब्सक्रिप्शन

0
473

नई दिल्ली। डिजिटल मैपिंग करने वाली कंपनी मैपमाईइंडिया (MapmyIndia) की मूल कंपनी CE Info Systems का आईपीओ (IPO) को दूसरे दिन शुक्रवार को 6.16 गुना अभिदान मिला। बीएसई में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार कंपनी की तरफ से बिक्री के लिये रखे गये 70,44,762 शेयरों के बदले 4,33,94,624 शेयरों के लिये बोलियां आयी। यह 6.16 गुना अभिदान को इंगित करता है।

खुदरा श्रेणी में ज्यादा सब्सक्रिप्शन
इस आईपीओ को खुदरा श्रेणी में 7.17 गुना, पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में 4.32 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 6.27 गुना अभिदान मिले। कंपनी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 312 करोड़ रुपये जुटाये थे। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,000 से 1,033 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

किन निवेशकों के लिए कितना आरक्षण
इश्यू में आधे शेयरों को पात्र संस्थागत निवेशकों (QIB), 15 प्रतिशत शेयरों को गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित रखा गया है जबकि 35 प्रतिशत शेयर खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए रखे गए हैं। फिलहाल इस कंपनी में प्रमोटर रश्मि वर्मा की हिस्सेदारी 35.88 फीसदी और राकेश कुमार वर्मा की हिस्सेदारी 28.65 फीसदी है। इनवेस्टर्स कम से कम 14 इक्विटी शेयरों पर बोली लगा सकते हैं। यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,462 रुपये निवेश करना होगा। अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है। यानी अधिकतम निवेश 1,88,006 रुपये का होगा।