मुनाफावसूली से सेंसेक्स 37 अंक टूट कर 38,370 पर बंद

635

मुंबई। बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। आज बीएसई 85 अंक नीचे और निफ्टी 33 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला था। कारोबार के अंत में बीएसई 37.38 अंक या 0.10% नीचे 38,369.63 पर और निफ्टी 14.10 पॉइंट या 0.12% नीचे 11,308.40 पर बंद हुआ।

दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 38,168 अंक तक और निफ्टी 11,322 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। इससे पहले मंगलवार को बीएसई 224.93 अंक ऊपर 38,407.01 पर और निफ्टी 52.35 पॉइंट ऊपर 11,322.50 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक के शेयरों में गिरावट

बैंकगिरावट (%)
कोटक बैंक1.66 %
HDFC बैंक1.46 %
बंधन बैंक1.30 %
एक्सिस बैंक0.97 %
इंडसंड बैंक0.55 %
RBL बैंक0.49 %
ICICI बैंक0.45 %
सिटी यूनियन बैंक0.08 %