जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायकों की फिर बाड़ाबंदी

801

जयपुर। राजस्थान की सियासत में भले ही सियासी संकट दूर हो गया हो, लेकिन फिर भी सचिन पायलट और अशोक गहलोत खेमे की नाराजगी फिलहाल दूर होने का नाम नहीं ले रही है। गहलोत खेमा चाहता है कि सचिन पायलट और अन्य बागियों को ना ही सत्ता और ना ही संगठन में कोई जिम्मेदारी दी जाएं।

वहीं कांग्रेस के बीच अभी भी बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले का संकट बना हुआ है। प्रदेश के राजनीति में अभी भी ऐसे कई मोड जिनका आना बाकी है। बुधवार को कांग्रेस विधायक जैसलमेर से जयपुर तो पहुंच रहे हैं लेकिन उनकी बाड़ाबंदी अगले कुछ और दिन जारी रहने वाली है।

जैसलमेर से जयपुर पहुंचे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के अनुसार विधायक उसी होटल में जा रहे हैं जहां वे पहले रुके थे। वहीं पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि वो हर स्थित के लिए तैयार है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से शुरू होगा।