भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में कल से फिर बारिश का अलर्ट

100

जयपुर। Rain Alert Rajasthan:मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में सितंबर में अभी आगे भी बारिश का दौर जारी रहेगा। शुक्रवार से राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर मानसून फिर से एक्टिव होगा। भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में 22-23 सितंबर से बारिश फिर से शुरू होगी, जो दो-चार दिन तक चलेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में सितंबर में 20 दिनों के अंदर 70एमएम बरसात हो गई, जो इस महीने की औसत बारिश से 6एमएम ज्यादा है। वहीं, अगस्त में बारिश बहुत कम हुई थी और सूखा पड़ने की आशंका लग रही थी। अगस्त महीने में केवल 31एमएम ही बरसात हुई।

जयपुर मौसम केन्द्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हुआ है, जो आगे बढ़कर अब उड़ीसा-छत्तीसगढ़ तक आ गया। इस सिस्टम का इफेक्ट राजस्थान में 22 सितंबर से देखने को मिलेगा। भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में 22-23 सितंबर से बारिश फिर से शुरू होगी, जो दो-चार दिन तक चलेगी।