बूंदी / खान विभाग का एसएमई एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

1107

कोटा। एंटी करप्शन ब्यूरो बूंदी की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खान विभाग के एसएमई पन्ना लाल मीणा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बूंदी एसीबी के डीएसपी तरुणकान्त सोमानी की टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया है।

परिवादी कैथूनीपोल निवासी राजेंद्र कुमार का खनिज सेंड स्टोन और मेसेनरी स्टोन का अधिशुल्क संग्रहण का ठेका था, जो कि 31 मार्च को खत्म हो गया। पन्ना लाल मीणा परिवादी को 9 माह से ऑफ़िस के चक्कर कटवा रहा था ।

ठेका खत्म होने के बाद सिक्योरिटी राशि रिलीज करने की एवज में आरोपी पन्नालाल ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। 22 दिसंबर को शिकायत का सत्यापन करवाया और बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई कर दी ।

इस दौरान उसके घर पर इतनी बड़ी मात्रा में नगदी मिली कि एसीबी अधिकारियों के होश उड़ गए। नगदी को गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि 16 लाख 84 हजार रुपए की नगदी उसके घर से मिली है। ठेका खत्म होने के बाद धरोहर राशि और बैंक गारंटी की अलग-अलग एफडीआर रिलीज करवाने की एवज में आरोपी पन्नालाल ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।