सेंसेक्स 311 अंक टूटकर 63 हजार से नीचे बंद, अडानी के शेयरों में उछाल

61

मुंबई। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को आईटी और बैकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली कारण शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 310.88 (0.49%) अंक टूटकर 62,917.63 और निफ्टी 67.80 (0.36%) अंक फिसलकर 18,688.10 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) ने गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अपना ऑल टाइम हाई लेवल छुआ है।

रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा इंडिया मार्केट कैप
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप (market-cap of BSE-listed firms) रिकॉर्ड हाई लेवल पर चला गया है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण बढ़कर करीब 292 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा। बीएसई सेंसेक्स ने 1 दिसंबर 2022 को 63,583.07 अंक के साथ ऑल टाइम हाई लेवल बनाया था। उस समय बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 291.25 लाख करोड़ रुपये था।

अडानी के शेयरों में उछाल

अडानी एंटरप्राइजेज:अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर (Adani Enterprises share) गुरुवार को 1.15 फीसदी या 28.35 रुपये बढ़कर 2485.30 रुपये पर बंद हुआ।

अडानी पोर्ट: अडानी पोर्ट का शेयर (Adani Port Share) गुरुवार को 0.04 फीसदी या 0.30 रुपये गिरकर 739.50 रुपये पर बंद हुआ।

अडानी पावर:अडानी पावर का शेयर (adani power share) गुरुवार को 1.53 फीसदी या 4.05 रुपये बढ़कर 269.25 रुपये पर बंद हुआ।

अडानी ट्रांसमिशन: अडानी ट्रांसमिशन का शेयर (Adani Transmission Share) गुरुवार को 0.70 फीसदी या 5.65 रुपये की बढ़त के साथ 814.60 रुपये पर बंद हुआ।

अडानी ग्रीन: अडानी ग्रीन का शेयर (Adani Green share) गुरुवार को 0.63 फीसदी या 6.05 रुपये की बढ़त के साथ 963.25 रुपये पर बंद हुआ।

अडानी टोटल: अडानी टोटल का शेयर (Adani Total share) गुरुवार को 2.28 फीसदी या 14.95 रुपये बढ़कर 669.45 रुपये पर बंद हुआ है।

अडानी विल्मर: अडानी विल्मर का शेयर (Adani Wilmar share) गुरुवार को 2.97 फीसदी या 12.45 रुपये बढ़कर 431.05 रुपये पर बंद हुआ।