बाजार लाल निशान में, सेंसेक्स 179 अंक टूटा, निफ्टी 10,900 के नीचे

0
1201

मुंबई। नए सप्ताह के पहले सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत मिलेजुले रुख के साथ हुई। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 39.02 अंक (0.11%) की तेजी के साथ 36,585.50 पर खुला, लेकिन कुछ मिनटों में ही लाल निशान में चला गया। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.70 अंक (0.12%) की गिरावट के साथ 10,930.90 पर खुला।

9:20 बजे सेंसेक्स पर 23 शेयरों में बिकवाली हो रही थी जबकि सिर्फ 8 शेयरों में लिवाली होती दिखी। उधर, निफ्टी के 33 शेयर टूट चुके थे जबकि शेष 17 शेयरों में बढ़त देखी गई। इस दौरान सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई, उनमें टॉप 10 महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.66%, हीरो मोटोकॉर्प, 2.13%, टाटा मोटर्स डीवीआर 2.03%, ओएनजीसी 1.74%, एलऐंडटी 1.66%, कोल इंडिया 1.51%, आईटीसी 1.34%, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति बैंक 0.99% तक टूट गए थे।

वहीं, निफ्टी के टॉप 10 गिरावट वाले शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस (3.03%), डॉ. रेड्डी (2.95%), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (2.85%), ओएनजीसी (2.60%), आइशर मोटर्स (1.74%), इन्फ्राटेल (1.53%), बीपीसीएल (1.51%), टाटा मोटर्स (1.49%), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (1.45%) और अडानी पोर्ट्स (1.45%) तक कमजोर हो गए।

9:26 बजे तक सेंसेक्स के मजबूत होने वाले शेयरों में टाटा स्टील (2.07%), इन्फोसिस (0.62%), कोटक महिंद्रा बैंक (0.46%), एचसीएल टेक (0.27%), एनटीपीसी (0.27%), टीसीएस (0.16%), टीसीएस (0.16%), एचडीएफसी (0.05%), पावर ग्रिड (0.03%) और एचडीएफसी बैंक (0.02%) शामिल रहे।

वहीं, निफ्टी पर उछलनेवाले शेयरों में टाटा स्टील (1.88%), सिप्ला (1.64%), विप्रो (0.44%), टेक महिंद्रा (0.42%), एनटीपीसी (0.34%), इन्फोसिस (0.31%), कोटक महिंद्रा बैंक (0.25%), टीसीएस (0.22%), एचडीएफसी बैंक (0.17%) और एचडीएफसी (0.08%) आदि शामिर रहे।

9:30 बजे तक शेयर बाजार में गिरावट और बढ़ गई। इस दौरान निफ्टी आईटी को छोड़कर सारे निफ्टी इंडिसेज लाल निशान में थे। सेंसेक्स 178.87 अंक (0.49%) टूटकर 36,367.61 अंक पर था। उधर, निफ्टी 59.95 अंक (0.55%) की गिरावट के साथ 10,883.65 अंक पर आ गिरा था। इससे पहले, शुक्रवार को बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था।