पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए आज के दाम

694

नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते इसका असर भारतीय तेल बाजार में भी साफ देखा जा सकता है। 13 मई 2019 यानी सोमवार को भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी कमी की।

सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे की कमी आई हैं जिससे यहां पेट्रोल 71.43 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे की कमी के बाद पेट्रोल 77.04 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 29 पैसे की कमी के बाद 73.50 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं चेन्नी में पेट्रोल 32 पैसे की कमी के बाद 74.14 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

राजधानी में डीजल सोमवार को 65.98 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में डीजल 69.13 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में डीजल 67.73 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं चेन्नी में पेट्रोल 69.74 रुपए फ्रति लीटर बिक रहा है।

ब्रेंट क्रूड ऑयल 70.81 डॉलर प्रति बैरल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सुबह के कारोबारी सत्र में ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 70.81 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 61.63 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।