नीट पीजी एग्जाम 21 मई को ही होगा, एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

367

नई दिल्ली। NEET PG exam 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जमिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) परीक्षा 21 मई को आयोजित होगी। इससे पहले सोशल मीडिया पर नीट पीजी परीक्षा स्थगित होने की फर्जी खबरें वयरल हो रही थीं। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जल्द से जल्द जारी किए जाएंगे।

21 मई को परीक्षा है तो 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होने से पहले नीट पीजी के लिए करेक्शन विंडो खोली गई है। करेक्शन विंडों 4 मई तक ही खुली रहेगी। अगर किसी उम्मीदवार ने सही से फोटो अपलोड नहीं की है, वो nbe.edu.in एडिट विंडों पर जाकर 4 मई से पहले इस तरह की गलतियों में सुधार कर सकते हैं। 21 मई को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आज बंद हो जाएगी एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- पोस्ट ग्रेजुएट (NEET-PG 2022) की एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज बंद हो जाएगी। जिन उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन में बदलाव करना है वे ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट कर अपने एप्लीकेशन में सुधार कर सकते हैं। एनबीईएमएस (NBEMS) के अनुसार कुछ उम्मीदवार नीट पीजी 2022 की गाइडलाइन के अनुसार अपनी तस्वीर अपलोड करने से चूक गए थे। इसके साथ ही उन सभी उम्मीदवारों को दोबारा तस्वीर अपलोड करने का मौका दिया गया था लेकिन कुछ उम्मीदवार इस मौके से भी चूक गए। उम्मीदवार इस बात का बेहद ख्याल रखें कि फाइनल एडिट विंडो आज रात 11:55 बजे तक ही खुलेगी।