निवेशकों के समर्थन से सोना फिर महंगा, चांदी भी चमकी, जानिए आज के भाव

0
763

नई दिल्ली/कोटा कोरोना वाइरस से दुनिया की अर्थव्यवस्था में मची हलचल के बीच सेफ हेवेन में निवेश को लेकर धारणा मजबूत होने के कारण सोने का दाम सोमवार को 133 रुपये चढ़कर 41,292 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार को सोना 41,159 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह चांदी की कीमत भी सप्ताह के पहले सत्र में 238 रुपये चढ़कर 47,277 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी पिछले सत्र में 47,039 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी।

सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”रुपये के कमजोर होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोना की हाजिर कीमत में 133 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज की गई। दिन के कारोबार में हाजिर रुपया 11 पैसे कमजोर हो गया।” पटेल ने कहा, ”चीन में कोरोनावायरस से जुड़े संकट के बढ़ने की वजह से धारणा में जोखिम बढ़ी है और इस से सोने की कीमतों में वृद्धि हुई है।”

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,578 डॉलर प्रति औंस पर रहा और चांदी में भी बढ़त दर्ज की गई और एक औंस चांदी की कीमत 18.15 डॉलर है। कोरोना वायरस के प्रसार से मची उथल-पुथल के कारण सोमवार को फ्यूचर मार्केट में भी सोना-चांदी में भाव तेजी देखने को मिली।

कोटा सर्राफा
चांदी 47400 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 40900रुपये प्रति दस ग्राम,सोना 47705 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 41100रुपये प्रति दस ग्राम,सोना 47939 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )