निवेशकों की मुनाफावसूली शुरू होने से सेंसेक्स 321 अंक गिरकर 54,234 पर

0
386

मुंबई । शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ सेंसेक्स 54,730.65 और निफ्टी 16,327.30 पर खुला, लेकिन ये तेजी मुनाफावसूली शुरू होने से ज्यादा देर नहीं टिकी फिलहाल बाजार दिन के निचले स्तरों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 320.82 अंक गिरकर 54,233.84 पर और निफ्टी 87.6 अंक फिसलकर 16192.50 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 6 शेयर तेजी के साथ और 24 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जिसमें टाटा स्टील के शेयर 2% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बजाज ऑटो के शेयर में सबसे ज्यादा 2% की गिरावट है।

बाजार को मेटल शेयर्स का सपोर्ट मिल रहा है। NSE पर मेटल इंडेक्स 2% से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इंडेक्स में जिंदल स्टील के शेयर में 4% से ज्यादा, हिंडाल्को और वेदांता के शेयर में 3% से ज्यादा की तेजी है। फार्मा, रियल्टी और ऑटो शेयर में बिकवाली देखने को मिल रही है।

BSE पर 3,163 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 416 बढ़त के साथ और 2,642 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इसी के साथ लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी 236.69 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले शेयर बाजार ने मंगलवार को नया रिकॉर्ड बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 54,779.66 का और निफ्टी ने 16,359.25 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। सेंसेक्स 151.81 अंक चढ़कर 54,554.66 पर और निफ्टी 21.85 अंक चढ़कर 16,280.10 पर बंद हुए थे।