दिल्ली सर्राफा/ सोना फिसल कर 47 हजार से नीचे आया, चांदी भी हुई सस्ती

0
378

नई दिल्ली। स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव सोमवार को टूट गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 126 रुपये की गिरावट के साथ 46,967 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 47,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 97 रुपये की गिरावट के साथ 66,856 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 66,953 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वैश्विक बाजार में सोना 1,805 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 25.39 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी।

सोना वायदा :मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:54 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 218 रुपये यानी 0.45 फीसद गिरकर 47835 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने का दाम 132 रुपये 0.27 फीसद टूटकर 48153 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

चांदी वायदा :मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:58 बजे सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 869 रुपये यानी 1.27 फीसद टूटकर 67450 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।