दिल्ली बाजार/ ऊंचे भाव पर लिवाली कमजोर रहने से तेल-तिलहन बाजार टूटे

426

नयी दिल्ली। ऊंचे भाव पर लिवाली कमजोर रहने से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव में गिरावट आई। बाजार सूत्रों के अनुसार मलेशिया एक्सचेंज में डेढ़ प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसका असर स्थानीय कारोबार पर हुआ।

उन्होंने कहा कि गिरावट के आम रुख के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्ववत बने रहे। उन्होंने कहा कि तेल कारोबार में ऐसी चर्चा है कि सरकार दलहन की तरह तिलहन में भी स्टॉक रखने की सीमा (स्टॉक लिमिट) तय करने वाली है। उन्होंने कहा कि इस कदम का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि सोयाबीन न तो किसानों के पास है और न ही व्यापारियों के पास।

बाजार में ऊंचा भाव होने की वजह से सबने अपना माल निकाल दिया। व्यापारियों के पास सरसों का स्टॉक नहीं है बल्कि पेराई मिलों के पास जरूर सीमित मात्रा में सरसों का स्टॉक है। किसानों के पास भी सरसों का कुछ स्टॉक है लेकिन उन पर ‘स्टॉक लिमिट’ का मानदंड लागू नहीं होता। किसान रोक-रोक कर मंडियों में अपना माल ला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ‘स्टॉक लिमिट’ लागू करने का बाजार पर प्रतिकूल असर ही होगा क्योंकि सरसों की अगली फसल आने में अभी लगभग आठ महीने का समय है।सूत्रों ने कहा कि सरसों की कम उपलब्धता के कारण राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 40-50 प्रतिशत पेराई मिलें बंद हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले सोयाबीन की बुवाई के रकबे में 30-35 प्रतिशत घटा है जिसका एकमात्र कारण किसानों के पास अच्छे बीज की कमी होना था।

सरकार को देशी तेल-तिलहन मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करने पर जोर देना होगा और इसके लिए सिर्फ किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करना होगा। लाभकारी मूल्य सुनिश्चित होने पर किसान खुद ब खुद बाकी रास्ता तय करने की काबिलियत रखते हैं। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,275 – 7,325 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 5,595 – 5,740 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,900 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,135 – 2,265 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 14,350 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,320 -2,370 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,420 – 2,530 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,000 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,700 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,550 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 10,350 रुपये बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,000 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,300 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 11,150 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन दाना 7,625 – 7,675, सोयाबीन लूज 7,520 – 7,620 रुपये मक्का खल 3,800 रुपये प्रति क्विंटल।