दिल्ली बाजार: आवक बढ़ने से मूंगफली टूटी, वायदा तेज रहने से सरसों तेल सुधरा

0
1271

नयी दिल्ली। उत्पादक केन्द्रों पर मूंगफली की आवक में सुधार आने से थोक बाजार में मूंगफली और तेल मूंगफली दोनों में ही मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी तरफ वायदा कारोबार में सरसों कुछ ऊंची बोले जाने से सरसों 10- 20 रुपये चढ़ गई जबकि तेल सरसों मिल डिलीवरी 50- 60 रुपये प्रति क्विंटल ऊंचा रहा। बाजार सूत्रों का कहना है कि नेफेड की विभिन्न केन्द्रों पर सरसों की बिकवाली जारी है।

कारोबारियों के मुताबिक समर्थन मूल्य से नीचे सरसों की बिक्री का इसकी बुवाई पर असर पड़ सकता है जिसका प्रभाव अगले सत्र में सामने आयेगा। बहरहाल, वायदा बाजार में भाव मजबूत होने से सरसों 20 रुपये बढ़कर 4050- 4080 रुपये, सरसों तेल मिल डिलीवरी 60 रुपये बढ़कर 8,260 रुपये क्विंटल हो गया। इसके विपरीत, उत्पादक केन्द्रों में मूंगफली की आवक बढ़ने से मूंगफली 50 रुपये घटकर 4,380- 4,500 रुपये क्विंटल और तेल मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात) 200 रुपये घटकर 10,300 रुपये क्विंटल रह गया।

आवक के दबाव से सोयाबीन मिल डिलीवरी का भाव भी 8,070 रुपये और सोयाबीन इंदौर भी 10 रुपये घटकर 7,900 रुपये क्विंटल रह गया। कच्चा पॉम तेल कांडला 5,570 रुपये और रिफाइंड पामोलिन 6,950 रुपये पर टिका रहा। थोक बाजार में खाद्य- अखाद्य तेलों के भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल) सरसों दाना- 4,050 – 4,080 रुपये मूंगफली दाना- 4,380 – 4,500 रुपये वनस्पति घी- 900 – 1,150 रुपये प्रति टिन मूंगफली मिल डिलिवरी (गुजरात)- 10,300 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड 1,770 – 1,815 रुपये प्रति टिन सरसों दादरी- 8,260 रुपये सरसों पक्की घानी- 1,250 – 1,580 रुपये प्रति टिन ।

सरसों कच्ची घानी- 1,465 – 1,615 रुपये प्रति टिन तिल मिल डिलिवरी- 10,400 – 15,900 रुपये सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,070 रुपये सोयाबीन इंदौर- 7,900 रुपये सोयाबीन डीगम- 7,020 रुपये सीपीओ एक्स-कांडला- 5,570 रुपये बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,600 रुपये पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 6,950 रुपये पामोलीन कांडला- 6,260 रुपये नारियल तेल- 2,450 – 2,500 रुपये अलसी- 8,900 रुपये अरंडी- 10,500 – 11,000 रुपये नीम- 8,100- 8,800 रुपये मक्का खल- 3,600 रुपये सोयाबीन तिलहन 3,600- 3,690 रुपये प्रति क्विंटल।