त्योहार पर यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट का सिलसिला रुका

933

नई दिल्ली। देश के वाहन उद्योग पर पिछले महीने त्योहार का सकारात्मक असर दिखा। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक अक्टूबर 2019 में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में 0.28 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 2,85,027 यात्री वाहन बिके।

एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,84,223 था। पिछले कई महीने से यात्री वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की जा रही थी। पिछले महीने दशहरा और दीपावली दो त्योहार पड़े थे। ये दोनों त्योहार भारत में खरीदारी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं। यात्री वाहनों में पैसेंजर कार, युटिलिटी वाहन और वैन को शामिल किया जाता है।

अक्टूबर में कारों की घरेलू बिक्री 6.34 फीसदी घटकर 1,73,649 यूनिट रह गई। वैन की बिक्री 35.08 फीसदी घटकर 10,653 रह गई। हालांकि युटिलिटी वाहनों की बिक्री 22.22 फीसदी बढ़कर 1,00,725 यूनिट पर पहुंच गई। आलोच्य अवधि में यात्री वाहनों का निर्यात 2.16 फीसदी घटकर 50,467 यूनिट रह गया। पिछले महीने क्वाड्रिसाइकिल की घरेलू बिक्री 16 फीसदी बढ़ी और निर्यात 11.49 फीसदी बढ़ा।

वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 23.31 फीसदी घटी
अक्टूबर में वाणिज्यिक वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 23.31 फीसदी घटकर 66,773 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 87,067 यूनिट थी। वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात इस दौरान 40.68 फीसदी गिरकर 4,752 यूनिट पर आ गया। एक साल पहले समान अवधि में उद्योग ने 8,011 वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात किया था।

तिपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 3.60 फीसदी गिरी
पिछले महीने तिपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 3.60 फीसदी गिरकर 66,985 यूनिट रही, जो एक साल पहले 69,483 यूनिट थी। निर्यात इस दौरान 13.69 फीसदी गिरकर 45,065 यूनिट पर आ गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 52,212 यूनिट था।

दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 14.43 फीसदी घटी
दोपहिया वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 14.43 फीसदी घटकर 17,57,264 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले 20,53,497 यूनिट थी। दोपहिया वाहनों का कुल निर्यात हालांकि 8.03 फीसदी बढ़कर 2,95,292 यूनिट पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 2,73,333 यूनिट था। इस दौरान स्कूटर व स्कूटी की घरेलू बिक्री 9.83 फीसदी घटी। मोटरसाइकिल की बिक्री 15.88 फीसदी घटी। मोपेड की बिक्री 26.94 फीसदी घटी। मोपेड के निर्यात में हालांकि शानदार 85.03 फीसदी की बढ़ोतरी रही।

समग्र वाहनों की बिक्री 12.76 फीसदी घटी
सभी प्रकार के वाहनों की कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 12.76 फीसदी घटकर 21,76,136 यूनिट रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में देश में कुल 24,94,345 वाहनों की बिक्री हुई थी। देश से सभी प्रकार के वाहनों का निर्यात इस दौरान 2.72 फीसदी बढ़कर 3,95,964 यूनिट पर पहुंच गया।