त्योहारी मांग बढ़ने से सोने में तेजी, चांदी सस्ती,जानिए क्या रहे दाम

801

नई दिल्ली/ कोटा  बाजार में त्योहारी मांग के समर्थन से सोना मंगलवार को 70 रुपये तेज होकर 32,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके विपरीत चांदी औद्योगिक इकाइयों की मांग में सुस्ती की वजह से 260 रुपये टूट कर 39,240 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि दीपावली से पहले सोने के सिक्कों की मांग बढ़ी हुई है। न्यू यॉर्क में सोना 1,224.83 डॉलर प्रति औंस पर था। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने के भाव 70-70 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,620 रुपये और 32,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए।

पिछले सप्ताह गुरुवार को सोना लगभग छह साल के उच्चतम स्तर 32,625 रुपये प्रति 10 ग्राम को छू गया था। 8 ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये की तेजी के साथ 24,900 रुपये प्रति इकाई के भाव बिक रही थी।

चांदी हाजिर 260 रुपये की गिरावट के साथ 39,240 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 388 रुपये की गिरावट के साथ 38,345 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बोली गई। चांदी सिक्का (लिवाल) 75,000 रुपये और (बिकवाल) 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा।

कोटा सर्राफा
चाँदी 39000 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 32400 रुपये प्रति दस ग्राम, 37800 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 32550 रुपये प्रति दस ग्राम, 37970 रुपये प्रति तोला।