डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव को बेस्ट इंफोर्मेशन साइंटिस्ट अवार्ड

1384

कोटा । नवाचार के माध्यम से पाठकों के अध्ययन को सुगम एवं रोचक बनाने के लिये सरदार पटेल यूनिवर्सिटी आनंद (गुजरात) ने इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन नालेज इन एकेडमिक लाईब्रेरिज- 2019 समारोह में राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के लाईब्रेरियन एण्ड हेड डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव को बेस्ट इंफोर्मेशन साइंटिस्ट अवार्ड 2019 से नवाजा गया।

यह अवार्ड शुक्रवार को बिल्डिंग स्मार्ट लाईब्रेरीज चेलेंजेज एण्ड डिस्कवरी टूल्स थीम पर आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। डॉ. श्रीवास्तव देश के ऐसे सार्वजनिक पुस्तकालयाध्यक्ष हैं, जिन्होंने अल्पायु में ही 34 देशी एवं विदेशी पुरस्कार प्राप्त किये हैं।

वर्तमान मे दक्षिण एशिया के इनेली साउथ एशिया मेंटर हैं। अपने नवाचारों के कारण साउथ अफ्रीकन पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के क्षेत्र में खास पहचान रखते हैं। डॉ. श्रीवास्तव देश के सर्वप्रथम सूचना प्रोद्योगिकी मे एमटेक डिग्री एचीवर पब्लिक लाईब्रेरियन हैं।