डांस प्रतिभाओं का फाइनल चयन एक्ट्रेस श्वेता पाढा 3 मई को करेंगी

0
932

कोटा। जेसीआई कोटा एलीगेन्स ने लॉकडाउन के चलते घरों मे रहने वाले बालक-बालिकाओं व महिलाओं की डांस प्रतिभाओं को आगे लाने हेतु प्रतियोगिता आयोजित की है। जेसीआई कोटा एलीगेन्स की अध्यक्ष जेसी चंचल नागर ने बताया कि सभी वर्गों मे भाग लेने की अंतिम तिथि आज कल समाप्त हो गई।

सभी वर्गों में कुल 253 प्रतिभागियों के ऑनलाइन व सोशल मीडिया के माध्यम से रजिस्ट्रेशन हुये हैं। कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष जेसी तृप्ति नागर व संरक्षक जेसी नीलम विजय ने बताया कि घर पर लॉकडाउन में बने एक मिनिट के विडियो जो कि सांस्कृतिक परम्परागत नृत्य व देशभक्ति की थीम पर आधारित के ही आवेदन लिये है। उक्त प्रतियोगिता का निर्णय भी बॉलीवुड से जुड़ी फ़िल्म एक्ट्रेस,प्रॉड्यूसर व मुग़ले आज़म फैम सहित लव आज कल-2 की श्वेता पाढा3 मई को ऑनलाइन घोषित करेगी।

कॉर्डिनेटर जेसी मेघना शर्मा ने बताया कि बस्तियों में रहने वाले 18 वर्ष तक के बाल कलाकारों पर “छुपे रूस्तम-सितारें बस्ती के” सहित घरों में रह रहे 04 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चे एवं 19 वर्ष से 45 तक की अविवाहित बालिकाओं व महिलाओं की विभिन्न आयु वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता लॉकडाउन में आत्मबल व प्रोत्साहित करने के लिये की गई है। जेसी हेमाली जैन व अर्चना जैन ने बताया कि आई हुई प्रविष्टियों को प्रथम चरण के निर्णय हेतु बनाई गई कोर कमेटी फाइनल करेगी । अंतिम निर्णय 3 मई को होगा।

इस कार्यक्रम हेतु सोशल विडियो कॉन्फ़्रेंस में प्रमुख रूप से अध्यक्ष चंचल नागर,सचिव जेसी श्रेया मोर्या,कार्यक्रम संयोजिका जेसी नीलम विजय व जेसी तृप्ति नागर,जेसी मेघना शेखावत, अर्चना जैन,कोषाध्यक्ष सुनिता जैन,पूर्व अध्यक्ष जेसी याशिका विजय,संरक्षक जेसी ऋचा विजय, वरि.उपाध्यक्ष जेसी मेघना शर्मा,जेसी अनुषा जैन,जेसी कविता नागर,जेसी ज्योति सारा,जेसी मधु विजय,जेसी मनदीप साहनी,जेसी हेमाली जैन,जेसी निशि नागर,जेसी संगीता ओझा,जेसी खुशबू डागा,जेसी शीलू जैन,जेसी आरती नागर,जेसी नेहा माहेश्वरी,व जेसी अंशुल जैन ने भाग लिया व सुझाव दिये।