जेके लोन अस्पताल में 77 बच्चों की मौत पर लोकसभा अध्यक्ष ने जताई चिंता

895

कोटा । शहर के जेके लोन अस्पताल में पिछले एक माह में 77 नवजातों की मौत का मामला दिल्ली तक जा पहुंचा। मामले काे लेकर शुक्रवार काे लाेकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुख्यमंत्री काे पत्र लिखकर चिंता जताई और कहा कि सरकार इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करे।

इस बीच, सीएम अशोक गहलोत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के लिए आईएएस अफसर वैभव गालरिया के नेतृत्व में कमेटी गठित कर दी। यह कमेटी शुक्रवार शाम कोटा भी पहुंच गई। कमेटी ने अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जेके लोन के अधीक्षक डॉ. एचएल मीणा से भी सवाल-जवाब किए। अस्पताल में इसी हफ्ते के 2 दिन में 10 नवजातों की मौत हुई है। इसके पीछे बड़ा कारण इंफेक्शन माना जा रहा है। इसके अलावा अस्पताल के उपकरण भी खराब हैं।