चांदी की पालकी में विराजे महाराजा अग्रसेन, जयकारों से गूंजा आसमान

0
656

कोटा। महाराजा अग्रसेन की 5144वीं जयंती शनिवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। इस दौरान अग्रवाल समाज के विभिन्न घटकों और संगठनों की ओर से शहर भर में कईं आयोजन किए गए। अग्रवाल सेवा उत्थान समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल तथा युवा अध्यक्ष संजय गोयल ने बताया कि समाजबंधुओं ने घरों में रहकर महाराजा अग्रसेन, माता माधवी तथा कुलदेवी महालक्ष्मी का पूजन किया गया। लोगों ने घरों में अग्र पताका फहराई तो शाम को घरों के बाहर दीप प्रज्ज्वलित कर हर्ष प्रकट किया गया। इस दौरान सरकार की Corona गाइडलाइन का पालन करते हुए महाराजा अग्रसेन को चांदी की पालकी में विराजित कर शोभायात्रा निकाली गई।

इस दौरान सफेद कुर्ते पजामे के साथ दुपट्टा डाले और सतरंगी साफों से सजे नवयुवक चंवर ढुलाते चल रहे थे। वहीं महिलाएं लाल चुनरी पहने हुए मंगलगीत गाती चल रही थी। महाराजा अग्रसेन की 51 दीपकों से महाआरती की गई व प्रसाद वितरण किया गया। युवा अध्यक्ष संजय गोयल ने बताया कि संस्था की ओर से जैन धर्मशाला में कोरोना योद्धा 5 डॉक्टरों डॉ. अमित गोयल, डॉ. विजय गोयल, डॉ. गिरधर गुप्ता, डॉ. रामविलास गुप्ता व नर्सिंग इंचार्ज श्याम अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

11 कोरोना योद्धा समाजसेवियों का सम्मान
समारोह के दौरान 11 कोरोना योद्धा समाजसेवियों का भी सम्मान किया। शोभायात्रा के बाद महाराजा की 5144वीं जयंती पर 44 किलो का केक काटा गया तथा गुब्बारे छोड़े गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अमित धारीवाल, भाजपा महामंत्री जगदीश जिदल, संरक्षक राजमल टाटीवाला ने कहा कि अग्रसेन जी हमेशा गरीबो की सेवा करते थे, समाजवाद ही सबका साथ सबका विकास है।

महिला अध्यक्ष कमला मित्तल ने बताया कि अग्र पखवाड़े के तहत 21 विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शमा गुप्ता, उषा अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, अंजू गुप्ता, अनिता अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, आरके गर्ग, गजानन्द सिंघल, मुकेश अग्रवाल, सुरेश बंसल, नवीन अग्रवाल, मनोज गोयल, कमलकांत गुप्ता, अंकित गर्ग, सुरेश सिंघल उपस्थित थे।

अग्रसेन जयंती पर निकाली कोरोना जागरूकता रैली

महाराजा अग्रसेन जयंती पर अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन द्वारा शनिवार को कोरोना जनजागृति रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद विवेक राजवंशी, भाजपा महामन्त्री जगदीश जिंदल, प्रदेश युवा अध्यक्ष संमत्ती हरकारा, समाजसेवी संजय गोयल, सन्तोष गुप्ता ने झंडी दिखाकर रैली रवाना किया। संस्था के युवा अध्यक्ष सुमित जैन ने बताया कि सबसे पहले महाराजा अग्रसेन का पूजन किया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान समाजबंधु 5-5 लोगों के दल बनाकर चल रहे थे। टीम कोरोना जागरूकता की तख्तियां लिए अग्रबंधु ‘महाराजा अग्रसेन का यह संदेश, कोरोना मुक्त हो भारत देश’ के नारे लगाते चल रहे थे। इस दौरान तख्तियों पर ‘बार-बार साबुन से हाथ धोएं’, ‘दो गज दूरी मास्क जरूरी’, ‘मास्क ही वेक्सीन है’ के नारे लिखे गए थे।

108 दीपको से आरती
रैली के नयापुरा स्थित अग्रसेन चौराहे पर पहुंचने पर महाराजा अग्रसेन की 108 दीपको से आरती की गई। इस अवसर पर अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष संजय मित्तल, तान्या सिंघल, सोनल गुप्ता, रोहित अग्रवाल, आरती गुप्ता, राहुल गुप्ता, लोकेश गुप्ता, शैलेश गुप्ता, जीतेन्द्र गोयल, किरन गोयल, रुची अग्रवाल उपस्थि रहे।