क्रिप्टोकरेंसी में 17% की तेजी, बिटकॉइन 5% बढ़कर 41,108 डॉलर हुई

457

मुंबई। क्रिप्टो करेंसी की कीमतों में पिछले 24 घंटे में 17% तक की तेजी आई है। इसमें सबसे ज्यादा पोलकाडाट की कीमत बढ़ी है। इसकी कीमत करीबन 17% बढ़कर 31.90 डॉलर पर पहुंच गई है।

लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की कीमत 4.60% बढ़कर 44,108 डॉलर पर पहुंच गई है। एथरियम की कीमत 105 डॉलर हो गई है। इसमें 8.20% की बढ़त हुई है। कार्डानो की कीमत 11.26% बढ़ कर 2.28 डॉलर पर पहुंच गई है। तेथर मामूली गिरावट के साथ 1 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

बिनांस कॉइन की कीमत में 7% की तेजी है। यह करेंसी 378 डॉलर पर कारोबार कर रही है। एक्सआरपी 9% से ज्यादा बढ़ कर 1 डॉलर पर कारोबार कर रही है। सोलाना की कीमत 148 डॉलर है। इसमें 14% की तेजी है। पोलकाडाट की कीमत में 16% की तेजी है। यह 31.90 डॉलर पर कारोबार कर रही है। डागकॉइन की कीमत में 10% की तेजी है।

इन सभी करेंसी की कीमतों में पिछले हफ्ते भारी गिरावट आई थी। बिटकॉइन की कीमत घट कर 31 हजार डॉलर पर पहुंच गई थी। चीन में एवरग्रांडे के संकट की वजह से क्रिप्टो करेंसी में तेजी दिख रही है। निवेशक अब क्रिप्टो में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उधर, अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल बैंक ने कहा है कि वह जल्द ही डिजिटल करेंसी पर एक रिसर्च पेपर जारी करेगा।

हालांकि जानकारों ने कहा है कि क्रिप्टो की करेंसी में अभी रिस्क दिख रहा है। इसलिए जब तक स्पष्ट संकेत न मिले, तब तक क्रिप्टो में निवेश में सावधानी बरतें। बिटकॉइन के लिए सपोर्ट लेवल 42,400 डॉलर का दिया गया है। क्रिप्टो के निवेशकों में बिटकॉइन ही सबसे लोकप्रिय करेंसी है।

क्रिप्टो करेंसी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव होता रहता है। इस साल की शुरुआत ने क्रिप्टो करेंसी के बाजार में जबरदस्त उफान देखा। इस साल क्रिप्टोकरेंसी ने अच्छी संख्या में निवेशक खींचे हैं। बाजार ने शुरुआत में उन्हें तगड़ा रिटर्न दिया, लेकिन अप्रैल के अंत और मई के शुरुआती हफ्तों में बाजार जिस तरह धड़ाम हुआ, उससे बहुत से निवेशकों का निवेश साफ हो गया।

बिटकॉइन की कीमत ऑल टाइम हाई 64,000 डॉलर यानी लगभग 47.14 लाख के लेवल से गिरकर पिछले हफ्ते 31,000 डॉलर यानी लगभग 22.8 लाख रुपए पर आ गई। हालांकि, इसके बाद बाजार में सुधार दिखा है, लेकिन अस्थिरता बनी हुई है।