कोहरे के कारण अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के कुछ फेरे निरस्त

0
53

कोटा। कुहांसे के मौसम में प्रतिदिन भरतपुर होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 12987/12988 अजमेर-सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दिसम्बर से फरवरी 2024 में सप्ताह में मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को अजमेर से एवं बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को सियालदह से निरस्त रहेगी। इस अवधि में यह एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में सप्ताह में केवल चार दिन चलेगी।

अजमेर-सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के निरस्त फेरे
अजमेर से- 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 दिसम्बर, 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 एवं 30 जनवरी 2024, 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27 एवं 29 फरवरी 2024।

सियालदह से- 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 दिसम्बर, 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 जनवरी 2024, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25 एवं 28 फरवरी, 01 जनवरी 2024।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करने के बाद ही यात्रा करें।

बेटिकट यात्रियों से 11 लाख की पेनल्टी वसूली
कोटा। विभिन्न गाड़ियों एवं स्टेशनों पर स्पेशल सघन टिकट चेकिंग में 26 नवम्बर को 1623 मामलों में 11 लाख से अधिक की पेनल्टी वसूल की। इसमें बिना टिकट के 663 केस से 5,47,420 रुपये, 958 केस अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले से कुल 5,53,795 रुपये एवं बिना बुक किए सामान के मामलों में 350 रुपये की आय शामिल है।