कोटा समेत हाड़ौती की सभी मंडियां आज से 25 मार्च तक बंद

1205

कोटा। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन ने 23 से 25 मार्च तक भामाशाह मंडी बंद (लॉक डाउन) रखने का निर्णय लिया है। यह निर्णय शनिवार को कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय में किसान संघ, पल्लेदार एसोसियेशन एवं मुनीम एसोसियेशन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिया गया। हाड़ौती की समस्त मंडियां भी भामाशाह मंडी के साथ बंद रहेंगी।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि कार्यकारिणी के निर्णयानुसार बंद के दौरान निम्न व्यवस्थायें लागू होंगी –

  • 22 मार्च रविवार को देश में जनता कर्फ्यू प्रातः 7:00 से रात्रि 9:00 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान मंडी के गेट पूर्णतया बंद रहेंगे। सभी व्यापारी सांय 5 बजे अपने घरों के दरवाजों एवं बॉलकनी में खड़े होकर 5 मिनट तक तालियां बजाएंगे।
  • 23,24,25 मार्च को मंडी पूर्णतया बंद (लॉक डाउन) रहेगी, सिर्फ 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मंडी के गेट खुलेंगे। जिसमें व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर आकर जरूरी कार्य निपटा सकेंगे।
  • 22 मार्च से 25 मार्च 2020 तक मंडी यार्ड में किसी भी प्रकार के कृषि जिंसों से भरे साधनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
  • मंडी में अवकाश रखने का अर्थ सिर्फ यह है कि आप सभी पूर्णतया अपने घरों में ही रहेंगे। इस दौरान बाहर जाना या इकट्ठा होना निषेध रहेगा। इसी से बंद की सार्थकता सिद्ध होगी और इसी तरीके से कॉरोना संक्रमण का मुकाबला किया जा सकता है।