कोटा में तहसील का कानूनगो और सहायक कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े

0
480

कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित तहसील कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए कानूनगो व सहायक कर्मचारी को 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी कानूनगों योगेंद्र सिंह चौहान ने परिवादी की जमीन का इंतकाल निरस्त करने की धमकी देकर रिश्वत मांगी थी। और परिवादी से सहायक कर्मचारी बाबूलाल से मिलने को कहा था। परिवादी ने योगेंद्र के कहे अनुसार बाबूलाल को रिश्वत की राशि 8 हजार रुपये दी।

जिसके बाद एसीबी ने दोनों को हिरासत में लिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील ने बताया परिवादी ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि ग्राम धाकड़खेड़ी में उसके नाना की 5 बीघा पुश्तैनी जमीन है। जमीन का इंतकाल खुलवाने पर उसकी मां चांदबीबी, मौसी व मामा के नाम आ गए। इसके बाद तहसील से कानूनगों योगेंद्र चौहान ने फोन करके बाबूलाल से मिलने के लिए कहा। उसने कहा कि तुमने बिना खर्चा किए ही इंतकाल खुलवा लिया है।