कोटा के हॉस्टल में स्टूडेंट‌्‌स को परोसी भेल में निकली छिपकली

1073

कोटा। इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सोहल हाॅस्टल में परोसे गए खाने में छिपकली निकली। इससे स्टूडेंट्स में भय व्याप्त है। सभी स्टूडेंट्स ने खाना छोड़ दिया। इस मामले से हाॅस्टल में मौजूद कर्मचारियों को सूचित किया गया। स्टूडेंट्स ने बताया कि छिपकली के साथ-साथ आए दिन खाने में कीड़े भी निकलते हैं, लेकिन छिपकली आना एक बड़ा गंभीर विषय है।

दरअसल, हाॅस्टल में भेल तैयार की गई, इसके लिए नमकीन बाहर एक दुकान से मंगवाई गई। नमकीन के पैकेट में ही जली हुई छिपकली थी। यह छिपकली बच्चों के प्लेट तक पहुंच गई। सूचना मिलने पर हाॅस्टल मालिक मनोज वर्मा आए और डॉक्टर को बुलाया।

डॉक्टर ने सभी बच्चों की जांच की। सभी बच्चे स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि जिस वेंडर से नमकीन खरीदी थी, उसको भी घटना से अवगत कराया है। जिस कर्मचारी ने बिना देखे नमकीन परोस दी, उसको भी हटा दिया है।