कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की सच्ची घटना है ‘द कश्मीर फाइल्स’ का ट्रेलर

291

नई दिल्ली। The Kashmir Files Trailer: द ताशकंद फाइल्स में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के रहस्य की कहानी पर्दे पर लाने के बाद निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस बार कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की सच्ची घटना को द कश्मीर फाइल्स के जरिए बड़े पर्दे पर उतारा है। सोमवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। 3 मिनट 23 सेकंड का ट्रेलर काफी इंटेंस हैं और कश्मीरी पंडितों के पलायन की वजहों और उस दौरान के सियासी हालात को रेखांकित करता है। यह कश्मीरी नरसंहार की सबसे इंटेंस, हार्ड-हिटिंग और इमोशनल तस्वीर पेश करता है।

द कश्मीर फाइल्स एक बेहद संवेनशील और भावनात्मक विषय पर बनायी गयी फिल्म है, जो भारतीय राजनीतिक इतिहास की बेहद अहम घटनाओं में से एक है। विवेक मानते हैं कि इस विषय पर फिल्म आसान काम नहीं था और इसे बहुत संवेदनशीलता के साथ संभालना पड़ा। विवेक कहते हैं कि यह फिल्म एक तरह से आंखें खोलने का काम करेगी। भारतीय इतिहास की इस घटना को कई प्रतिभाशाली कलाकारों के जरिए रॉ और रियल नैरेटिव के माध्यम से पेश किया गया है।”

फिल्म में एक पॉलिटिकल एक्टिविस्ट के किरदार में नजर आ रहीं अभिनेत्री पल्लवी जोशी कहती हैं, “एक फिल्म उतनी ही अच्छी होती है, जितनी कि उसकी स्क्रिप्ट और द कश्मीर फाइल्स के साथ दर्शक वास्तव में उन भावनाओं को महसूस कर सकते हैं, जिनसे पात्र गुजरते हैं। अभिनेता के रूप में टीम में हर कोई पूरी तरह से अपने पात्रों में ढल गया है और इस चौंकाने वाली और दुखद कहानी को बताने के लिए प्रतिबद्ध है।”

फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी, अतुल श्रीवास्तव और पृथ्वीराज सरनाइक जैसे कलाकार विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘द कश्मीर फाइल्स’ का निर्माण ज़ी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर तले किया गया है। फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।