ऊंचे भावों पर समर्थन नहीं मिलने से रामगंजमंडी में धनिया स्थिर

489

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार को धनिया की आवक 4000 बोरी की रही। ऊंचे भावों पर समर्थन नहीं मिलने से धनिया के भाव स्थिर रहे। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार शुरुआत में कही समान तो कहीं 50 से 75 रुपये की कमजोरी के साथ खुले थे। आज ऑक्शन के मध्य में भी धनिया 50 से 100 रुपये के अंतराल में बिकता रहा, जो नीलामी के अंत में जाकर कल के समान भावो पर ही बंद हु हुआ।

लेवाली अच्छी बनी रही। वहीं अच्छी लेवाली से कुछ ढेरियां कल बिके भावो से भी ऊंची बिकती दिखाई दी। ऑल ऑवर बाजार आज लगभग सभी क्वालिटी के मालों में 50 से 100 रुपये के उतार-चढ़ाव के साथ भाव स्थिर रहे। धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 6000 से 6350 रुपये, धनिया ईगल 6450 से 6950 रुपये, धनिया स्कूटर 7150 से 7500 रुपये, धनिया रंगदार 7700 से 8400 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 8600 से 9600 रुपये, धनिया पुराना 6050 से 6750 रुपये प्रति क्विंटल।