इंफोसिस 18 हजार लोगों को नौकरी देगा, होगी सीधी भर्ती

1235

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष में 18 हजार लोगों को नौकरी देने की योजना बनाई है। इंफोसिस की ओर से शुक्रवार को बयान जारी कर कहा गया कि यह सारी भर्तियां सीधे यूनिवर्सिटी और कॉलेज कैंपस से की जाएंगी।

इस समय इंफोसिस में 2.29 लाख लोग काम कर रहे हैं। कंपनी मौजूदा समय में कड़ा संघर्ष कर रही है। इसके बावजूद कंपनी का कहना है कि वह नए लोगों को नौकरी देने का कार्य करती रहेगी। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि चालू तिमाही में कंपनी ने कुल 8 हजार लोगों को नौकरी दी है।

इसमें से 2500 लोग फ्रेशर हैं। इंफोसिस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर यूबी प्रवीन राव ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में हम 18 हजार और लोगों को नौकरी देने की योजना बना रहे हैं और यह भर्तियां सीधे कॉलेज-यूनिवर्सिटी कैंपस से होंगी। कंपनी ने बयान में कहा है कि जून तिमाही में 906 लोग कंपनी से जुड़े हैं।