आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर ऐसे करें अपडेट, जानिए तरीका

967

नई दिल्ली । आधार कार्ड की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज के समय में यह हमारी हर जरूरत का आधार बन चुका है। नया सिम लेना हो, बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या फिर आईटीआर फाइल करना, हर जगह अब आधार अनिवार्य हो चुका है। आधार 12 डिजिट का एक नंबर होता है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी किया जाता है।

हालांकि आधार को पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही जारी किया जाता है। आधार कार्ड को पाने के लिए कुछ जानकारियां साझा करनी होती है, इसमें मोबाइल नंबर सबसे अहम होता है। यूआईडीएआई के मुताबिक देश में करीब 66.4 करोड़ से अधिक लोग आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर जोड़ चुके हैं। आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जोड़ने के कई फायदे हैं।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट करने का तरीका-

  • आप आधार में अपने मोबाइल नंबर को ऑनलाइन माध्यम से अपडेट नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार केंद्र सेंटर जाना ही होगा।
  • आधार केंद्र सेंटर से अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए आपको किसी भी दस्तावेज को अपने साथ रखने की जरूरत नहीं है।
  • आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेशन फॉर्म को भरिए और यहां पर अपने करेंट मोबाइल नंबर को दर्ज कराइए।
  • अब यहां पर आपको एक एकनॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी, जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर का जिक्र होगा।
  • एक बार मोबाइल नंबर अपडेट हो जाने के बाद आपको नए नंबर पर आधार ओटीपी प्राप्त होगा।

आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बारे में जानने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:

  • यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाइए और यहां पर वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर पर क्लिक कीजिए। यह ऑप्शन आपको आधार सर्विस कैटेगरी के अंतर्गत दिखाई देगा।
  • अब पर्सनल डिटेल सेक्शन में जाकर अपने आधार नंबर, ईमेल आईडी, फोन नंबर, सिक्योरिटी कोड (कैप्चा) के साथ जरुरी डिटेल भरें।
  • सभी डिटेल भरने के बाद गेट ओटीपी बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही ओटीपी जेनरेट हो जाएगा
  • अब मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन कंप्लीट करने के लिए इस ओटीपी को एंटर करें।