अडानी एंटरप्राइजेज को 722.48 करोड़ का मुनाफा, कंपनी देगी 120% डिविडेंड

0
87

मुंबई। हिंडनबर्ग की नेगेटिव रिपोर्ट के बावजूद अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ (कुल मुनाफा) में 137.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। जो कि 2021-22 (FY22) की समान तिमाही में 304.32 करोड़ रुपये था और अब 722.48 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के बोर्ड ने 1.2 रुपये प्रति शेयर के लाभांश (dividend) की सिफारिश की है।

कंपनी ने कहा, कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 1.20 रुपये का लाभांश (dividend) रेकमंड किया है। लाभांश भुगतान (dividend payout) शेयर की फेस वैल्यू के 120% के बराबर है।”

अडानी समूह की प्रमुख फर्म के ऑपरेशन से रेवेन्यू तिमाही में 26.06 प्रतिशत बढ़कर 31,346.05 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 22 की आखिरी तिमाही में यह 24,865.52 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 23 में, कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 22 में 787.7 करोड़ रुपये से 207.4 प्रतिशत बढ़कर, 2,421.6 करोड़ रुपये हो गया।