किसानों की आय दोगुनी कर उनके जीवन में खुशहाली लाने का भरोसा दिलाया

708
  • ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) का आगाज, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया शुभारम्भ 
  • केन्द्रीय शहर विकास मंत्री वैंकया नायडू व किसान आयोग के अध्यक्ष सांवरलाल जाट भी पहुंचे

कोटा ।  आरएसी परेड मैदान में  26 मई तक चलने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) का शुभारम्भ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया . इसी के साथ तीन दिवसीय  ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का आगाज हो गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वैकया नायडू, राजस्थान की मुख्यमंत्री, सांसद ओम बिरला, सांसद दुष्यंत सिंह, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी भी मौजूद रहे।

कृषि मंत्री सैनी ने कहा, पहले राजस्थान में  प्रतिवर्ष औसत आय  64 हजार से बढ़कर 88 हजार प्रति किसान आय हो गई है। 2022 तक किसान की आय दुगना करने का प्रयास होंगे। इसमें संभाग में कृषि क्षेत्र में हुए नवाचारों की जानकारी दी । ग्राम में 7800 वर्ग मीटर क्षेत्र में लगी प्रदर्शनियों में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की कंपनियों की स्टॉलों पर मशीनरी एवं संबद्ध सेवाओं, एग्री इनपुट्स एवं संरक्षित खेती, सिंचाई, प्लास्टि कल्चर एवं प्रिसिजन वार्मिंग, फूड एवं फूड प्रोसेसिंग तकनीक, डेयरी एवं पशुधन, एग्री डायवर्सिफि केशन एवं रिटेलर्स, पोस्ट हार्वेस्टिंग तकनीक की जानकारी दी गई।

इसका उद्देश्य किसानों का सशक्तिकरण, कृषि नवाचारों का प्रदर्शन, मार्केटिंग अनुबंध, संयुक्त उपक्रम, तकनीकी हस्तांतरण, अंतरराष्ट्रीय निवेश, व्यवसाय के अवसर, कृषि आधारित अनुसंधान को प्रोत्साहित करना और कृषि एवं संबंधित क्षेत्र को साझा मंच उपलब्ध करना है। ग्राम में बारां, बूंदी, झालावाड़ एवं कोटा की क्षमताएं प्रदर्शित की गई  हैं। 

सरकार चली गई थी प्याज के कारण 

ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके भाषण का मुख्य आकर्षण वह स्वीकारोक्ति रही, जिसमें उन्होंने किसानों को नजर अंदाज करने से सरकार से हाथ धो बैठने का जिक्र किया। उन्होंने बताया, प्याज की ताकत को याद करते कहा बोले- प्याज बहुत पावरफुल है… एक बार हम चुनाव हार गए थे क्योंकि प्याज के दाम बढ़ गए थे।

1000 करोड़ रुपए के एमओयू

इसमें प्रमुख रुप से रुसी दूतावास का समूह, वर्ल्ड बैंक, एशियन डवलपमेंट बैंक की टीमें शामिल होंगी। वहीं नेपाल के वाणिज्य मंत्री, मलेशिया के राजदूत, म्यांमार व यूक्रेन के राजदूत भी ग्राम में सम्मलित होंगे। ग्राम—2017 के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को कोल्ड चेन, मंडी यार्ड व वेयर हाउस से जुड़े 1000 करोड़ रुपए के एमओयू होंगे।