Mustard Price: तेल मिलों की मांग निकलने से सरसों के भाव 5700 के पार

42

नई दिल्ली। Mustard Price: तेल मिलों की मांग निकलने से सरसों में सुधार। दिल्ली लारेंस रोड पर आज कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला। इसके साथ भाव 5250 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

राजस्थान की जयपुर मंडी में 25 रुपए व भरतपुर मंडी में 20 रुपए प्रति क्विंटल कि बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस बढ़ोत्तरी के साथ जयपुर भाव 5400 रुपए, भरतपुर भाव 5050 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये। उत्तर प्रदेश की सलौनी प्लांट सरसों में आज 10 रुपए प्रति क्विंटल भाव बढ़ाकर खोले। इसके साथ सलौनी शमशाबाद भाव 5775 रुपए, दिग्नेर भाव 5775 रुपए अलवर भाव 5700 रुपए, कोटा भाव 5750 रुपए, मुरैना भाव 5750 रुपए प्रति क्विंटल पर देखने को मिले।

हरियाणा की चरखी दादरी मंडी में आज 25 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली। इस तेजी के साथ भाव 5225 रुपए प्रति क्विंटल देखने को मिले। मध्य प्रदेश की मुरैना मंडी में 25 रुपए की तेजी देखने को मिली। इस तेजी के साथ भाव 5225 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये।