JEE Mains: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट घोषित, स्कोर और रैंक कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

27

नई दिल्ली। JEE Mains 2024 Result Out: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2024 (JEE Main 2024) के अप्रैल में आयोजित दूसरे सत्र (Session 2) के नतीजे घोषित कर दिए। एजेंसी द्वारा परिणाम (JEE Main 2024 Result) बुधवार, 24 अप्रैल को घोषित किए गए। इसके साथ ही NTA ने अप्रैल सत्र के लिए पंजीकृत 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों में सम्मिलित हुए 10 लाख से अधिक कैंडिडेट्स के स्कोर और रैंक कार्ड डाउनलोड के लिए लिंक भी परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.ac.in पर एक्टिव कर दिया है।

ऐसे में जो स्टूडेंट्स NTA द्वारा 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल 2024 को आयोजित JEE मेन अप्रैल 2024 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना स्कोर और रैंक पोर्टल पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को परिणाम पेज पर अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल से लॉग-इन करना होगा।

JEE मेन अप्रैल 2024 स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक

56 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल
NTA ने JEE मेन अप्रैल 2024 में सम्मिलित 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों में पूरे अंक (100 पर्सेटाइल) अंक प्राप्त करने वाले 56 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। इन 100 पर्सेटाइल प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स में 2 लड़कियां भी शामिल हैं।

इस तरीके से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोर कार्ड

  • सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
  • जेईई मेन 2024 परिणाम टैब पर क्लिक करें।
  • निर्दिष्ट फील्ड में उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब स्कोरकार्ड और रैंक विवरण के साथ जेईई मेन का परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।
  • आगे की आवश्यकता के लिए स्कोरकार्ड को पीडीएफ डाउनलोड करे लें।

दिल्ली के 6 और यूपी के 1 स्टूडेंट को 100 पर्सेंटाइल
इसी प्रकार, राज्यवार टॉपर्स की बात करें तो कुल 56 में से 15 स्टूडेंट्स अकेले तेलंगाना राज्य से हैं। दिल्ली के 6 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेटाइल प्राप्त हुए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के सिर्फ एक स्टूडेंट हिमांशू यादव (रोल नंबर 240310073377) को 100 पर्सेटाइल प्राप्त हुआ है।

रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स के नाम भी
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से नतीजे जारी किये जाने के साथ ही टॉपर्स (100 पर्सेंटाइल) के नाम भी साझा किये गए हैं। टॉपर्स लिस्ट जारी होते ही आप वेबसाइट पर जाकर इनकी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।

  1. शायना सिन्हा (नई दिल्ली)
  2. आरव भट्ट (गुरुग्राम)
  3. शिवांश नायर (गुरुग्राम)
  4. आदित्य कुमार (राजस्थान)
  5. यशनेल रावत (राजस्थान)
  6. ईशान गुप्ता (राजस्थान)
  7. अक्षत चप्लोत (राजस्थान)
  8. हिमांशु (राजस्थान)
  9. सान्वी जैन (कर्नाटक)