Xiaomi Pad 6 Max टैबलेट लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

84

नई दिल्ली। शाओमी कंपनी ने आज Xiaomi Pad 6 Max को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का एंड्रॉइड टैबलेट है। शाओमी का यह टैबलेट 14-इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस टैब को कंपनी ने Qualcomm के प्रोसेसर और 16GB तक रैम के साथ पेश किया है। इसके साथ ही शाओमी का यह टैबलेट स्टायल सपोर्ट के साथ भी आता है।

Xiaomi Pad 6 Max के फीचर्स
Xiaomi Pad 6 Max में 14-इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्योलूशन 2800×1800 पिक्सल है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

प्रोसेसर: Xiaomi का लेटेस्ट Android टैबलेट Qualcomm के ऑक्टा-कोर Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह टैब Android 13 पर आधारित MIUI 14 पर रन करता है।

कैमरा: Xiaomi Pad 6 Max में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट: Xiaomi Pad 6 Max में कंपनी ने 8 स्पीकर और 4 माइक्रोफोन का सेटअप दिया है, जो Dolby Atmos ट्यून हैं। इसमें कंपनी ने 10,000 mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।

Xiaomi Pad 6 Max की कीमत
Xiaomi Pad 6 Max टैबलेट को कंपनी ने होम मार्केट चीन में लॉन्च किया है। इस टैब को 3,799 युआन (करीब 43,525 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। यह टैब ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। इस टैब के इंडिया लॉन्च को लेकर फिलहाल कंपनी ने कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है।