यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में 5 हजार करोड़ के विकास कार्य गिनाये

0
81

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में 87 प्रतिभाओं का सम्मान

कोटा। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला स्तरीय मुख्य समारोह में 87 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में करवाए जा रहे 5 हजार करोड़ के विकास कार्यों का जिक्र किया। इससे पहले उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानी और युद्ध सैनिक वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया।

एमबीबीएस (नई स्कीम मुख्य परीक्षा) में 900 में से 758 अंक प्राप्त करने के लिए कोमल वर्मा को सम्मानित किया गया। कोमल ने मेडिकल कॉलेज कोटा ही नहीं बल्कि राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की इस परीक्षा में भी अभी तक के सर्वाधिक अंक प्राप्त कर रिकॉर्ड किए।

साढ़े 7 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के साथ 75 मिनट में 20.21 किलोमीटर की साइकिल चलाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने पर भव्य अग्रवाल को सम्मानित किया गया। किशोर सागर तालाब में डूबते 3 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों को जिंदा बचाने के लिए गोताखोर गिरीश श्रृंगी को सम्मानित किया गया।

मध्यप्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में कांस्य पदक हासिल करने पर इशिता राठौर को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता 2022 में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रियांशु गौतम को सम्मानित किया। इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड 2022 बोगोटा, कोलंबिया व अमेरिका में गोल्ड मेडल जीता। अंतरराष्ट्रीय रैकिंग में आठवां स्थान प्राप्त करने पर वासु विजय को सम्मानित किया गया।

साल 2022 में खेलो इंडिया राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल व एसजीएफआई 66 वीं राज्यस्तरीय बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल हासिल करने पर यशिता कुमावत को सम्मानित किया गया। पवन कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( डिप्टी कमांडेंट) कार्यालय द्वितीय बटालियन आरएसी को पर्यावरण सरंक्षण,जल सरंक्षण के क्षेत्र में व राजकीय सेवा में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। डॉ विकास खंडेलिया सह आचार्य नेफ्रोलॉजी विभाग को राजकीय सेवा में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया।

साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक राजेश डागा, सुल्तानपुर के बीडीओ मजहर इमाम, मंडाना के नायब तहसीलदार सुरेश नारायण बैरवा, जयपुर डिस्कॉम के टीए शाकिर अली, जल संसाधन विभाग के एईएन जितेंद्रकुमार अग्रवाल, जेईएन राजेश मीणा, इंद्रकुमार गुर्जर, आरएए से मुकेश कुमार पांडेय, पशुपालन विभाग से डॉ. गणेश नारायण दाधीच, रेडियोग्राफर उजागर सिंह, सफाईकर्मी सुधीश तमोली, महावीर नरवाल, परवेश कुमार खैरालिया, कलेक्ट्रेट से रघुनदंन गोचर को सम्मानित किया।

शिक्षक कुशल कनाडा, एसपी ऑफिस से चंद्रप्रकाश गौतम, एएसपी ऑफिस से मधु शर्मा, एमबीएस अस्पताल से मंसूर अली, सीएमएचओ से तनवीर खान, वाहन चालक किशोर कश्यप, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. कैलाश नागर, पीडब्ल्यूडी गुण नियंत्रण खंड से विनय सक्सेना, जेडीबी कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. संजय भार्गव, कलेक्ट्रेट से ड्राइवर मनोज मीणा, वरिष्ठ अध्यापक नेहा पालीवाल, कोषाधिकारी कार्यालय से पवन नागर, शारीरिक शिक्षक साबिर हुसैन, प्रधानाचार्य नवल किशोर महावर, व्याख्याता किरण सिंह, निगम में फायरमैन नरेंद्र शाक्यवाल सम्मानित हुए।