Tecno SPARK GO 2024 फोन भारत में लॉन्च, सेल में 7000 रु. से कम में खरीदने का मौका

0
67

नई दिल्ली। टेक्नो कंपनी का नया स्मार्टफोन Tecno SPARK GO 2024 कल भारत में लॉन्च हो गया है। फोन की कीमत 7,499 रुपये है। फोन 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी बिक्री 7 दिसंबर 2023 की दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। फोन की पहली सेल में इसे मात्र 6,699 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और नजदीकी रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे। बता दें कि इससे पहले Tecno Spark Go 2023 को लॉन्च किया जा चुका हैं। Tecno Spark Go 2024 स्मार्टफोन में 90Hz डॉट-इन डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन डायनमिक पोर्ट के साथ आएगा। इसमें 6.56 इंच की डॉट इन डिस्प्ले दी जाएगी, जो पांडा स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ आएगी। फोन में सेगमेंट फर्स्ट 90Hz डिस्प्ले दिया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन्स: फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में एंटी ऑयल साइड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि फोन में स्मूथ और प्रीमियम इंटरफेस दिया जाएगा। फोन में ऑक्टाकोर Unisoc T606 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। अगर पावर बैकअप की बात करें, तो फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर और एआई लेंस दिया जाएगा, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी का सपोर्ट मिलेगा। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड HiOS 13.0 पर काम करता है.

स्टोरेज वेरिएंट: फोन में सेगमेंट फर्स्ट टीडीएस ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सपोर्ट दिया जाएगा। फोन तीन मेमोरी वेरिएंट 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ ही 8GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया जाएगा। फोन का 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 6699 रुपये में आएगा। जबकि 8GB रैम और 64GB स्टोरेज और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत का ऐलान बाद में किया जाएगा।