Stock Market: सेंसेक्स 500 अंक उछलकर 74,400 के पार, निफ्टी पहली बार 22,600 पर

24

मुंबई। Stock Market Opened: वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार में नया रिकॉर्ड बन गया है। दो दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में हरियाली लौट आई है। गुरुवार को प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी फिर रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार करते दिखे। इस दौरान सेंसेक्स 500 अंक उछलकर 74,400 के पार पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी भी पहली बार 22,600 के स्तर पर पहुंचा।

मेटल और बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी से बाजार को सपार्ट मिला। निफ्टी में एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर, जबकि इंडसइंड बैंक टॉप लूजर के रूप में कारोबार करता दिखा। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 27 अंक फिसलकर 73,876 के स्तर पर बंद हुआ था। खबर लिखते वक्त निफ्टी में लगभग 2107 शेयर हरे और 315 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। 

टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्प, एक्सिस बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली है, जबकि इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स, एसबीआई और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।