निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स मामूली सुधरकर 71970 पर, निफ्टी 21800 के पार

123

मुंबई। Stock Market Opened: मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बेंचमार्केट इंडेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ खुले, मुनाफा वसूली के कारण लाल निशान से नीचे लुढ़क गए। हालांकि खरीदारी लौटने से इंडेक्स फिर हरे निशान पर लौट आए। शुरुआती कारोबार के दौरान इफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयरों में खरीदारी से बाजार को मजबूत मिली।

बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 239 अंकों की उछाल के साथ 71970 के लेवल पर खुला। वहीं, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 53 अंकों की बढ़त के साथ 21825 के लेवल पर खुला। आज लगातार चौथे सत्र में भी पेटीएम के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। अब यह स्टॉक 52 हफ्ते के लो 395 रुपये पर आ गया है। दूसरी ओर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज भी दबाव में है।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर भारती एयरटेल, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स और एचसीएल टेक के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस टॉप लूजर है।