Stock Market: निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर खुला, सेंसेक्स 114 अंक बढ़कर 73200 के पार

0
90

मुंबई। Stock Market Opened: भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स शुक्रवार को उच्च स्तर पर खुले। इस दौरान निफ्टी 50 लगातार पांचवें सत्र में ऑल-टाइम हाई पर खुला है। सुबह 9.20 बजे बीएसई सेंसेक्स 114 अंक या 0.16% बढ़कर 73,273 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 50 41 अंक या 0.18% की बढ़त के साथ 22,258 पर कारोबार करता दिखा।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाभ में रहे, जबकि भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और मारुति की शेयर बाजार में कटौती हुई।

निफ्टी टॉप गेनर और लूजर
आज निफ्टी में हीरो मोटरकॉर्प, टाइटन, ग्रासिम, टेक महिंद्रा, विप्रो, सिप्ला टॉप गेनर स्टॉक है। वहीं, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, असेन पेंट्स, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर स्टॉक है।

कल 73 हजार के पार बंद हुआ था बाजार
बीते दिन सेंसेक्स 535 अंक या 0.74 फीसदी चढ़कर 73,158.24 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 162.40 अंक या 0.74% चढ़कर 22,217.45 अंक पर पहुंचा था। इस तेजी को आज दोनों सूचकांक ने जारी रखा।