Special Train: भरतपुर होकर हिसार-हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन

20

कोटा। Hisar-Howrah special train : रेल प्रशासन द्वारा सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से भरतपुर होकर गाड़ी सं 03007/03008 हावड़ा-हिसार-हावड़ा के मध्य स्पेशल ट्रेन को एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे यात्रियों को सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सके। इस स्पेशल गाड़ी में 1 सैकण्ड क्लास एसी, 5 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।

गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-हिसार स्पेशल 15 अप्रैल सोमवार को हावड़ा से रात 23.00 बजे रवाना होकर बुधवार दोपहर 14.50 बजे हिसार पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 03008 हिसार-हावड़ा स्पेशल शुक्रवार 19 अप्रैल को हिसार से रात 22.00 बजे रवाना होकर शनिवार 21 अप्रैल को को 19.30 बजे हावडा पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट – यह गाड़ी दोनों दिशाओं में हिसार-हावड़ा के मध्य बैण्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेट्रल, इटावा, शमशाबाद टाउन, आगराकैंट, अछनेरा, भरतपुर , बांदीकुई, जयपुर, रींगस, सीकर, झुंझुनू, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओ हेतु सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाता है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा कररें।