Gold Price: सोना पहली बार 72 हजार के पार, चांदी ऑलटाइम हाई पर, जानिए आज के भाव

29

नई दिल्ली। Gold Price Today: सोना पहली बार 72 हजार के पार, चांदी ऑलटाइम हाई पर, जानिए आज के ग्लोबल मार्केट से मिले रहे पॉजिटिव रुझानों के बीच बुधवार को सोने की कीमतें घरेलू बाजार में 72,000 रुपये के लेवल को पार कर नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, स्पॉट मार्केट में आज सोना 24 कैरेट (999) शुरुआती कारोबार में 72,048 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया। जबकि कल बाजार बंद होने के समय सोना 71,832 रुपये के स्तर पर था। घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में तेजी का रुख जारी है। आज चांदी 368 रुपये की तेजी के साथ 82,468 रुपये के ऑलटाइम हाई पर है। जबकि कल यह 82,100 रुपये के स्तर पर था।

MCX पर सोने का भाव 72 के करीब
सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट मंगलवार के बंद से 198 रुपये ऊपर 71,438 रुपये पर खुला। दिन के कारोबार में इसने 71,709 रुपये के हाई और 71,318 रुपये के निचले स्तर को छुआ। खबर लिखे जाते समय यह 71,415 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

इसी तरह चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट मंगलवार के बंद से 221रुपये बढ़कर 82,671 रुपये पर खुला। दिन के कारोबार में इसने 83,092 रुपये के हाई और 82,561 रुपये के निचले स्तर को छुआ। खबर लिखे जाते समय यह 82,739 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

क्यों बढ़ रही है सोने-चांदी की कीमतें?
अमेरिका में ब्याज दरों में जून में कटौती की प्रबल संभावना के कारण सोने-चांदी की कीमतों को मजबूती मिल रही है। इसके अलावा विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीदारी बढ़ाई है। इसमें चीन का केंद्रीय बैंक सबसे आगे रहा है। रूस-यूक्रेन तथा इजराइल-हमास के बीच जारी संघर्ष और मध्य पूर्व से संबंधित भू-राजनीतिक जोखिम के कारण भी सोने-चांदी की कीमतों को बल मिल रहा है।